नई दिल्ली। देश में कोरोना बेकाबू हो गई. कोरोना की रफ्तार ने देशवासियों चिंता बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटे में पहली बार एक लाख से ज्यादा मरीज सामने आए हैं. कोरोना की दूसरी लहर ने सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं. इससे पहले 16 सितंबर 2020 को सबसे अधिक 97,894 केस दर्ज किए गए थे.
स्वास्थ्य़ मंत्रालय के मुताबिक, एक दिन में 1,03,558 नए मामले आए हैं. इस आंकड़ के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,25,89,067 हो गई है, जबकि 478 लोगों की जान चली गई. देश में कुल मौतों की संख्या 1,65,101 हो गई है. वहीं सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,41,830 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,16,82,136 है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अभी तक कुल 7,91,05,163 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24,90,19,657 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8,93,749 सैंपल कल टेस्ट किये गए.
इसे भी पढ़ें- बीजापुर में मुठभेड़ नहीं युद्ध हुआ है, यह नक्सलियों की अंतिम लड़ाई- सीएम भूपेश
छत्तीसगढ़ में 5 हजार से ज्यादा मरीज मिले
छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना के 5 हजार 250 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई. इस संक्रमण से 32 लोगों ने जान गंवाई है. बीती रात 4 लोगों की मौत हुई थी. हालांकि 2 हजार 918 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. प्रदेश में अब तक 3 लाख 69 हज़ार 46 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. जिसमें से 3 लाख 26 हज़ार 277 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. राज्य में अभी तक 4 हजार 319 लोगों की मौत हुई है.
प्रदेश में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 38 हजार 450 है. आज 26 हजार 911 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है. राज्य कोरोना कंट्रोल एवं कमांड सेंटर ने पुष्टि की है.
read more: Parineeti Chopra on Cloud Nine; Enjoying Reviews on Her Latest Performances
दिल्ली में 4 हजार से ज्यादा केस
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 4,033 नए मरीज पहचान की गई, जबकि 21 मरीजों की जान चली गई, जो एक जनवरी के बाद से मौतों का सबसे अधिक आंकड़ा है. दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,76,414 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 11,081 हो गई.
महाराष्ट्र में 222 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. एक दिन में महाराष्ट्र में कोरोना के 57 हजार से ज्यादा मरीज की पहचान की गई. संक्रमण से 222 लोगों की मौत हुई. रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 57,074 नए मामले सामने आए, जो किसी एक राज्य में सर्वाधिक संख्या है. महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण के कुल 30,10,597 मामले मिल चुके हैं. कुल मृतक संख्या बढ़कर 55,878 तक पहुंच गई है.
इसे भी पढ़े- VIDEO : शनि मंदिर में घुसे चोर का हाथ दान पेटी में फंसा, सुबह होने पर भीड़ ने…
देखिए वीडियो-