आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। बीजापुर नक्सल हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज जगदलपुर सर्किट हाउस में उच्च स्तरीय बैठक ली. इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद रहे. वहीं डीजीपी, आईजी, एसपी समेत कई आला अधिकारी मीटिंग में शामिल हुए. बैठक के बाद अमित शाह ने बताया कि आज छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग की गई. इसमें यह सुझाव आया कि किसी भी प्रकार की कमी ना हो. मैं भारतवासी को बताना चाहता हूं कि ये लड़ाई नहीं रुकेगी. नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. इलाके में लगातार कैंप स्थापित किया जा रहा है. उसी के झल्लाहट में नक्सली इस तरह के वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
लड़ाई तेज करेंगे- शाह
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि ट्रैवल एरिया के अंदर जो विकास कार्य चल रहे है, उसकी गतिविधियों में तेज़ी लाई जाएगी. मैं आज छत्तीसगढ़ और भारत की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि इस घटना के बाद हम ये लड़ाई तीव्र करेंगे और विजय प्राप्त करेंगे.
जो जवान शहीद हुए है उनके परिवार को और उनके बलिदान को पूरा देश भूला नहीं सकता. फिर से एक बार शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने चाहता हूं. उनका यह सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.
विकास के मोर्चे पर ढेर सारे काम हुए. कोरोना की वजह से गति थोड़ी प्रभावित हुई है. बैठक में जितने भी सुझाव मिले हैं उन पर कार्रवाई चालू है. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर नक्सली विरोधी अभियान को आगे ले जाएगी.
नक्सलियों को भारी क्षति हुई- भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ये घटना सबको झकझोर कर रख दिया है. साथ ही ये मुठभेड़ नहीं ये युद्ध है. लगातार जवान लड़ते हैं. पहली बार ऐसा हुआ है कि जवान नक्सलियों के हथियार भी लाये है. ये सूचना भी मिल रही है कि नक्सलियों की भारी क्षति हुई है. चार ट्रैक्टर में भर के नक्सलियों ने अपने साथी को ले गए है. कुछ दिन में आंकड़ा साफ हो जाएगा. हम कैंप लगातार स्थापित करेंगे. और जो भी कनेक्टिविटी है उसको रोक नहीं जाएगा, लगातार चालू रहेगी.
22 जवान की शहादत
बता दें कि बीजापुर जिले के टेकुलगुडम में शनिवार को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 22 जवानों की शहादत हुई है. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच साढ़े चार घंटे तक मुठभेड़ चली. 30 घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जिनमें 13 का इलाज रायपुर और 18 का बीजापुर में चल रहा है. कोबरा बटालियन का एक जवान राकेश्वर मिसिंग है, जो कि जम्मू कश्मीर का है.
इसे भी पढ़े-गृह मंत्री अमित शाह और सीएम भूपेश ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि…
इसे भी पढ़े- अपडेट : बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़ में 22 जवानों की शहादत, डीजी नक्सल ऑपरेशन ने की पुष्टि…
12 नक्सली ढेर, जवानों से लूटे गए हथियार
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. के मुताबिक मुठेभेड़ में 12 नक्सली मारे गए हैं. 16 नक्सली हताहत भी हुए हैं. नक्सलियों ने जवानों के पास से 10 हथियार लूटकर भागें है. जिसमें 7 एक-47, 2 एसएलआर और 1 एलएमजी शामिल है. इसके साथ ही 3 से 4 ट्रैक्टरों में नक्सलियों के शव ले जाते देखा गया है.
इसे भी पढ़े- VIDEO : शनि मंदिर में घुसे चोर का हाथ दान पेटी में फंसा, सुबह होने पर भीड़ ने…
देखिए वीडियो-
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack