मुंबई. मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है. कुछ देर पहले ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने सीबीआई को मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की 15 दिनों के भीतर प्रारंभिक जांच शुरू करने के लिए कहा है.

आपको बता दें कि पूर्व पुलिस कमिश्नर ने जिस तरह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर गृहमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उसके बाद से ही महाराष्‍ट्र के सियासत में भूचाल सा आ गया है. पूर्व कमिश्नर ने सीएम को लिखे पत्र में कहा कि गृह मंत्री देशमुख ने हर महीने 100 करोड़ रुपए की डिमांड रखी थी. परमबीर सिंह के आरोपों को गृह मंत्री ने खारिज कर दिया था. और मुख्‍यमंत्री से सभी आरोपों की जांच करने को कहा था.

बता दें कि मामले में बॉम्‍बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, सुनवाई करते हुए बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने कहा, क्‍योंकि अनिल देशमुख गृहमंत्री हैं इसलिए पुलिस इस मामले में निष्‍पक्ष जांच नहीं कर पाएगी. ऐसे में इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाती है.