सत्यपाल राजपूत, रायपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज IHIP (एकीकृत स्वास्थ्य सूचना प्लेटफार्म) का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से किया. इस वर्चुअल बैठक में विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री उपस्थित रहे, जिसमें छत्तीसगढ़ से स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव भी उपस्थित रहे. इस बैठक में IDSP (एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम) जो कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम है, उस पर चर्चा हुई.
यह कार्यक्रम देश भर में गंभीर रोग की निगरानी और उनकी प्रतिक्रिया प्रणाली को मजबूत करने के लिए सुनिश्चित किया गया है, जो साप्ताहिक रिपोर्टिंग प्रणाली के माध्यम से गंभीर रोगों की निगरानी और त्वरित कार्यवाही के लिए उपयोग किया जायेगा.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने बताया कि विभिन्न प्रकार के बीमारियों को समय रहते रोकना इस ऑनलाइन व्यवस्था का उद्देश्य है क्योंकि तमाम बीमारी का सर्वे या रिपोर्ट एक सप्ताह में ऑफ़लाइन व्यवस्था से समिट किया जाता था. इस प्रक्रिया में बीमारी के संक्रमण को फैलने का समय मिल जाता था. अब ऑनलाइन व्यवस्था में एक दिन में रिपोर्ट समिट होगा, जिसे समय रहते क़दम उठाया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने इस ऑनलाइन व्यवस्था की जानकारी दी और पोर्टल का शुभारंभ किया है. वर्चुअल बैठक में सभी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मौजूद थे.
इसे भी पढ़े- बीजापुर नक्सल हमला : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- ये लड़ाई रुकेगी नहीं, दोगुनी गति से आगे बढ़ेगी
ग़ौरतलब है कि वर्ष 2015 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित एक संयुक्त निगरानी मिशन (JMM) की सुझाव अनुसार, निगरानी डेटा के संग्रह और रिपोर्टिंग में एक बड़ा सुधार किया गया है. इसमें परिणामी एकीकृत स्वास्थ्य सूचना मंच (IHIP) के माध्यम से त्वरित समय में वेब, इलेक्ट्रॉनिक स्वास्थ्य सूचना क्षमता, का उपयोग कर ग्राम स्तर के केस आधारित रोग निगरानी डेटा को एकत्रित करने के लिए किया जा सकता है.
IHIP (एकीकृत स्वास्थ्य सूचना प्लेटफार्म) अन्य रोग नियंत्रण कार्यक्रमों और सरकारी डेटा रिपॉजिटरी से डेटा के एकीकरण की सुविधा भी देता है. इस बैठक में IHIP (एकीकृत स्वास्थ्य सूचना प्लेटफार्म) के शुभारंभ के साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन जी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से चर्चा भी किए.
इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack