रायपुर। बीजापुर से वापस लौटने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रामकृष्ण केयर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने नक्सली हमले में घायल जवानों से मुलाकात की. गृहमंत्री ने जवानों का हाल-चाल जाना.
रामकृष्ण केयर अस्पताल के बाद गृहमंत्री अमित शाह एमएमआई अस्पताल पहुंचे हैं. वहां भी घायल जवान मनीष कुमार से मुलाकात कर रहे हैं. दरअसल बीजापुर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में घायल 13 जवानों का रायपुर में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़े-गृह मंत्री अमित शाह और सीएम भूपेश ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि…
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम और विधायक बृजमोहन अग्रवाल समेत कई नेता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़े- अपडेट : बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़ में 22 जवानों की शहादत, डीजी नक्सल ऑपरेशन ने की पुष्टि…
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर पुलिस लाइन में बीजापुर नक्सली घटना में शहीद हुए जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की थी.
22 जवान की शहादत
बता दें कि बीजापुर जिले के टेकुलगुडम में शनिवार को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 22 जवानों की शहादत हुई है. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच साढ़े चार घंटे तक मुठभेड़ चली. 30 घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जिनमें 13 का इलाज रायपुर और 18 का बीजापुर में चल रहा है. कोबरा बटालियन का एक जवान राकेश्वर मिसिंग है, जो कि जम्मू कश्मीर का है.
12 नक्सली ढेर, जवानों से लूटे गए हथियार
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. के मुताबिक मुठेभेड़ में 12 नक्सली मारे गए हैं. 16 नक्सली हताहत भी हुए हैं. नक्सलियों ने जवानों के पास से 10 हथियार लूटकर भागें है. जिसमें 7 एक-47, 2 एसएलआर और 1 एलएमजी शामिल है. इसके साथ ही 3 से 4 ट्रैक्टरों में नक्सलियों के शव ले जाते देखा गया है.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack