नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल, असम समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान चल रहा है. वहीं तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में में एक चरण में सभी सीटों पर मतदान हो रहा है. जबकि आज असम में तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है. पांचों राज्यों में वोटिंग के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच मतदान के लिए चुनाव आयोग ने विशेष इंतजाम किए हैं.
चेन्नई में सुबह सुपरस्टार रजनीकांत ने थाउजेंट लाइट्स विधानसभा क्षेत्र के स्टेला मैरिस इलाके में मतदान किया. उनके अलावा मक्कल निधि मायम के प्रमुख कमल हासन ने भी वोट डाला. कमल हासन अपनी बेटियों श्रुति, अक्षरा के साथ वोट डालने पहुंचे.
केरल में मेट्रो मैन ई. श्रीधरन ने वोट डाला.
पीएम मोदी ने की अपील
देश के पांच राज्यों में आज मतदान हो रहा है. इस दौरान पीएम मोदी ने ट्वीट कर ज्यादा से ज्यादा लोगों से मतदान करने की अपील की.
Elections are taking place in Assam, Kerala, Puducherry, Tamil Nadu and West Bengal. I request the people in these places to vote in record numbers, particularly the young voters.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2021
पी चिदंबरम और स्टालिन ने किया मतदान
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शिवगंगा जिले के कंडनौर स्थित चित्तल आची मेमोरियल हाई स्कूल में बने पोलिंग बूथ में मतदान किया. डीएमके के अध्यक्ष एम.के. स्टालिन अपनी पत्नी दुर्गा स्टालिन और बेटे उदयनिधि स्टालिन के साथ चेन्नई के एसआईटी कॉलेज में वोट डाला.
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में 31 सीटों पर वोटिंग हो रही है. हुगली (8), हावड़ा (7), दक्षिण 24 परगना (16) शामिल हैं. सुरक्षा इतंजाम के लिए राज्य में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 832 कंपनियां तैनात की गई हैं. इनमें से 214 क्विक रिस्पॉन्स टीम चरण में सुरक्षा में तैनात हैं. पूरे राज्य में धारा 144 लगा दी गई है.
तीसरे चरण में 205 कैंडिडेट चुनाव मैदान में हैं. हायमंड हार्बर सीट पर अधिकतम 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस चरण में हाईप्रोफाइल कैंडिडेट में बीजेपी के स्वपन दासगुप्ता शामिल हैं जो तारकेश्वर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बंगाल में 10, 17, 22, और 29 अप्रैल को भी वोटिंग की जाएगी.
असम में आखिरी चरण की वोटिंग
असम में तीसरे यानि आखिरी चरण की वोटिंग हो रही है. 40 विधासभा सीटों पर कुल 337 प्रत्याशी मैदान पर हैं. गुवाहाटी विधानसभा सीट पर सर्वाधिक 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस चरण में उत्तर पूर्व में बीजेपी के दिग्गज नेता हिमंत बिस्वा सरमा के भी भाग्य का फैसला होगा. वो जालुकबाड़ी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
इसे भी पढ़े-असम चुनाव : आरडी और एजेपी गठबंधन, हिमंत बिस्वा के बयान से क्या बिगड़ गया बीजेपी का समीकरण ?
केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी
केरल की 140, तमिलनाडु की 234 और पुडुचेरी की 30 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. इन सभी राज्यों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. पांचों की राज्यों के नतीजे एक साथ 2 मई को जारी होंगे.
read more- Uttar Pradesh: With active cases nearing 10,000 Epidemic Act Extended until June 30th