महासमुंद। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच पुलिस विभाग में फेरबदल हुआ है. पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने निरीक्षक, उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षक समेत 29 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है. यह ट्रांसफर प्रशासनिक कसावट लाने के लिए की गई है. जिससे पुलिस विभाग में बेहतर काम हो सके. जारी आदेश में देखिए किसका कहां तबादला हुआ है.

कोरोना से जंग हारा जवान

महासमुंद जिले में आज आरक्षक अंतर यामी रौतीया की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. सप्ताह भर पहले हुई जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. महासमुंद से इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान दम दोड़ दिया.

यहां पदस्थ था आरक्षक

बता दें कि आरक्षक कुछ वर्ष पहले पिथौरा थाना में रिडर के पद पर पदस्थ था. वर्तमान में सराईपाली थाना में पदस्थ था. कोरोना से मौत के बाद जिला पुलिस परिवार में शोक की लहर है. पुलिसकर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

तबादला आदेश- देखें किसे कहां मिले नई जिम्मेदारी

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें