लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को मंगलवार को यूपी पुलिस के हवाले कर दिया गया. मुख्तार अंसारी को भारी पुलिस बल के साथ उत्तर प्रदेश की बांदा जेल लाया जा रहा है. पुलिस की टीम उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गई है. मुख़्तार को एंबुलेंस से रोपड़ टू बांदा के रास्ते से लाया जा रहा है. मुख्तार अंसारी का काफिला पानीपत से आगे निकल चुका है.
सूत्रों के मुताबिक सोनीपत से काफिला ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर चढ़ेगा. इस काफिला में पूर्वांचल का कोई भी पुलिसकर्मी को शामिल नहीं किया गया है. टीम के सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल भी जब्त किया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्तार अंसारी को लेकर अब तक की कार्रवाई का डाटा जारी किया है. मुख्तार अंसारी पर उत्तर प्रदेश भर में 52 मुकदमे हैं.15 विचाराधीन मुकदमों में मुख्तार को जल्द सजा दी जाने का प्रयास किया जाएगा.
192 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों का जब्तीकरण
यूपी सरकार का कहना है कि मुख्तार अंसारी के बिहार के सहाबुद्दीन गैंग से भी संपर्क है. मुख्तार अंसारी और उसके गैंग की 192 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों के जब्तीकरण और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. मुख्तार गैंग की अवैध और बेनामी संपत्तियों का चिन्हीकरण लगातार जारी है. मुख्तार गैंग के अब तक 96 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं. 75 गुर्गों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई यूपी पुलिस ने की. मुख्तार गैंग के 72 सहयोगियों के शस्त्र लाइसेंसों का निरस्तीकरण किया गया. मुख्तार गैंग से जुड़े 7 ठेकेदारों पर भी कार्रवाई की गई. फर्जी एंबुलेंस मामले में उसके खिलाफ बाराबंकी में भी दर्ज मुकदमा हुआ है. अंसारी को लेकर प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है. मुख्तार के स्वास्थ्य के लिए मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को पत्र जारी किया गया है. प्राचार्य ने चार डॉक्टरों के पैनल का गठन किया है. मुख्तार को बांदा जेल में शिफ्ट किया जाएगा.
जेल विभाग और गृह विभाग के बीच हाई लेवल की मीटिंग जारी
एसीएस होम ने मुख़्तार से जुड़े मामले को लेकर डीजी जेल को लोकभवन बुलाया है. जेल विभाग और गृह विभाग के बीच बड़ी हाई लेवल की मीटिंग जारी है. सूत्रों के मुताबिक़ मुख़्तार के क़ाफ़िले के ऊपर की सीमा में आते ही पुलिस सुरक्षा बढ़ जाएगी. काफ़ीले में अत्याधुनिक हथियारों से लैस फ़ोर्स और गाड़ियों का संख्याबल बढ़ाया जाएगा. बाराबंकी पुलिस लाइन में ADG की मौजूदगी में एम्बुलेंस का टेक्निकल मुआयना किया जाएगा. इसके लिए टेक्निकल टीम भी पुलिस लाइन बुलाए गए. उत्तर प्रदेश जाने को लेकर अंसारी काफी चिंतित था. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से वह अधिकतर समय जेल में बनी अपनी विशेष बैरक में ही बिता रहा था. चिंता से उसकी भूख भी आधी रह गई थी. वह खाना भी एक ही समय खा रहा था.
इसे भी पढ़ें – मुख्तार अंसारी एंबुलेंस केस की जांच के लिए SIT गठित, पंजाब के लिए निकली टीम
चाक चौबंद सुरक्षा में ले जाया जा रहा है अंसारी को
रोपड़ जेल में बंद मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस कोई भी चूक नहीं करना चाहती है. सुरक्षा की गंभीरता इस बात से भी पता चलती है कि यूपी पुलिस की टीम में किसी अनहोनी को देखते हुए पुलिस जवानों के साथ एक बटालियन पीएसी भी रोपड़ भेजी गई है.
इसे भी पढ़ें – India, Host to Russian Foreign Minister and US Presidential Envoy Over their Visit on Multisectoral Discussions