अहमदाबाद. अहमदाबाद कृष्णानगर इलाके के एक स्कूल में आग लगने की घटना सामने आ रही है. अहमदाबाद के अंकुर स्कूल में अचानक आग लग गई है. इस दौरान स्कूल के शिक्षक, कर्मचारी और कुछ बच्चे भी स्कूल बिल्डिंग में फंसे हुए हैं. इस आग में 5 बच्चों के फंसे होने की खबर सामने आई रही है.
यहां मौके पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौजुद है. जो आग बुझाने की कोशिश कर रही है. स्कूल की बिल्डिंग में आग की तेज लपटें उठ रही हैं. दमकल विभाग आग बुझाने की कोशिश में जुटा हुआ है.
देखें वीडियो –
कोरोना के कारण लॉकडाउन होने की वजह से स्कूल बंद हैं, तो फिर बच्चे वहां कैसे पहुंचे. ये भी एक बड़ा सवाल है. हालांकि स्कूल में आग कैसे लगी है इस बात की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आ सकी है.
अहमदाबाद के अंकुर स्कूल में लगी आग पर काबू पा लिया गया है राहत की बात यह है कि कोई भी जान हानि नहीं हुई है 3 लोग अंदर फंसे थे जिन्हें रेस्क्यू करके बचा लिया गया है@news24tvchannel @AMCAhmedabad #Gujarat pic.twitter.com/9978DKIFqq
— Thakur BhupendraSingh (@bhupendrajourno) April 9, 2021