रीवा. विश्वविद्यालय थाना पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के रूप मेंं उपयोग करने वाले कोरेक्स सिरप का जखीरा एक घर से बरामद किया गया है. पुलिस ने तकरीबन 129 पेटी अवैध नशीली सिरप बरामद की है. जब्त सिरप की अनुमानित कीमत तकरीबन 18 लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
नशीला पदार्थ रखने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अवैध मादक पदार्थों पर लगाम लगाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया था. जिसके बाद प्रदेश स्तर पर लगातार नशीला पदार्थों रखने और बेचने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में आज पुलिस द्वारा रीवा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत इटौरा बाइपास में एक निजी निवास में रखे अवैध नशीली कफ सिरप का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों की गिरफ्तारी भी की है.
बरामद सिरप की कीमत 18 लाख रुपए आंकी गई
रीवा एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि इटौरा निवासी दीपक सिंह अपने निजी आवास में अवैध नशीले कफ सिरप का जखीरा रखा है. सूचना पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी दीपक सिंह के घर में दबिश देकर तकरीबन 129 पेटी नशीली कफ सिरप बरामद की है. बरामद सिरप की कीमत 18 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस की मानें तो अवैध मादक पदार्थों पर लगातार की जा रही कार्रवाई के चलते माफियाओं की कमर टूट गई है. माफिया चिन्हित जगहों पर ही अवैध मादक पदार्थों का जखीरा रखते हैं.