उज्जैन। शासकीय जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमण से मरीज की मौत के बाद पथराव करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. अस्पताल समिति की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस व भाजपा के कार्यकर्ताओं पर अलग अलग मामलों में मुकदमा दर्ज किया है.

शासकीय कार्य में बाधा और कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन का मामला

पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस से मारपीट, डिप्टी कलेक्टर पर हमले की कोशिश, शासकीय कार्य में बाधा व कोविड गाइडलाइन उलंघन की धारा के तहत केस दर्ज किया है. इसी तरह जिला युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ अस्पताल के बाहर धरने, एसडीएम से बदतमीजी के वीडियो के आधार पर कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन मामले में प्रकरण पंजीबद्ध किया है.

शासकीय अस्पताल समिति के आवेदन पर मुकदमा

यह जानकरी एएसपी रविन्द्र वर्मा ने मीडिया से चर्चा में दी. उन्होंने बताया कि शासकीय अस्पताल समिति के आवेदन पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमे में शासकीय कार्य में बाधा और कोविड गाइडलाइन का उलंघन का मामला शामिल है.

माधव नगर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद पथराव

बता दें कि गुरुवार को माधव नगर अस्पताल में ऑक्सीजन के अभाव में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने पथराव कर दिया था. आक्रोशित परजिनों ने अस्पताल में जमकर तोडफ़ोड़ कर दी. इस पथराव की जद में एडिशनल कलेक्टर सुजान सिंह रावत भी आ गए थे. पुलिस जवानों ने किसी तरह उसे बचाकर सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया था. वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी और युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के सामने आक्रोश जताया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. 13, 27 और 50 सेंकड के वायरल तीन वीडियो में पत्थर फेंकने, कांच के टूटने की आवाज सुनाई दे रही थी.