डिंडौरी. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बकरी चराने गई एक महिला पर चीता ने अचानक हमला कर दिया. चीते के हमले से महिला घायल हो गई. जिसके बाद घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल महिला की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है.

घटना शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शक्ति भगदु की

यह घटना शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शक्ति भगदु की है. महिला बकरियों को चरने के लिए छोड़कर कच्ची सड़क की पुलिया के नीचे छांव में बैठकर आराम कर रही थी. तभी घात लगाए बैठे चीते ने महिला पर हमला कर दिया. जैसे-तैसे महिला अपनी जान बचाकर वहां से भागी. उसे शहपुरा स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. चीता ने महिला की बकरी को अपना निशाना बनाया है. बताया जाता है कि चीता बकरी का शिकार करने के लिए छिपा बैठा था. महिला उसकी जद में आ गई.

वन विभाग रेस्क्यू में लगा

चीता द्वारा महिला पर हमले की जानकारी मिलते ही शहपुरा थाना पुलिस, नायब तहसीलदार ऋषभ सिंह ठाकुर व फॅारेस्ट अमला मौके पर पहुंचा. वन विभाग गांव के आसपास चीते का रेस्क्यू में जुट गया है. समाचार के लिखे जाने तक चीता वन विभाग की पकड़ से बाहर है. घटना की जानकारी विवेक कुमार लाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने दी है.