रायपुर- चुनावी तैयारियों में जुट चुकी बीजेपी आने वाले दिनों में अपने नेटवर्क को मजबूत करेगी. संगठन के नेताओं का व्यापक दौरे का कार्यक्रम तय किया जा रहा है. खुद प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की तर्ज पर हर जिले में तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे. संगठन में गतिशीलता लाने के लिहाज से संगठन आने वाले दिनों में सम्मेलन करने जा रही है. महिला मोर्चा से लेकर युवा मोर्चा तक के सम्मेलन लोकसभावार आयोजित किए जाएंगे. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग को साधने के लिहाज से भी बीजेपी बड़े सम्मेलन आयोजित करेगी. ये सम्मेलन दिसंबर से लेकर मार्च तक आयोजित किए जाएंगे.
कोरग्रुप की बैठक के बाद मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि संगठन में गतिशीलता लाने का प्रयास अब तेज होगा. सम्मेलनों के जरिए प्रदेश भर में संगठन स्तर पर गतिशीलता लाई जाएगी.
रामलाल आएंगे छत्तीसगढ
बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ प्रवास पर आएंगे. रामलाल तीन दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ में रहेंगे. इस दौरान ना केवल सत्ता और संगठन के कामकाज की समीक्षा होगी, बल्कि चुनावी नजरिए से जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे. उनके दौरे के मद्देनजर भी कोरग्रुप की बैठक में चर्चा हुई है.
नए प्रवक्ताओं की होगी नियुक्ति
चुनाव में पार्टी का मजबूती से पक्ष रखने के लिहाज से बीजेपी अपने प्रवक्ताओं की संख्या में बढ़ोतरी करने जा रही है. चर्चा थी कि आज की कोरग्रुप बैठक के दौरान ही नए प्रवक्ताओं के नाम सामने लाए जाएंगे, लेकिन बैठक खत्म होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि- प्रवक्ताओं को लेकर प्रारंभिक चर्चा हुई है. जल्द ही नाम तय किए जाएंगे.