रायपुर। कोरोना की दूसरी लहर दिनों-दिन विकराल रूप लेती जा रही है. दुखद पहलू यह है कि इस लहर में बड़ों के साथ अब बच्चे भी बड़ी संख्या में प्रभावित हो रहे हैं. कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र के बाद दूसरे पायदान पर खड़े छत्तीसगढ़ बच्चों के संक्रमित होने के मामले में भी महाराष्ट्र को छोड़कर अन्य राज्यों से काफी आगे हैं.
आंकड़े बताते हैं कि छत्तीसगढ़ में जहां एक मार्च से चार मार्च के बीच 0-5 वर्ष आयु वर्ग में 922, 6-10 वर्ष आयु वर्ग में 1374 और 11 से 17 वर्ष आयु वर्ग में 3644 संक्रमित मिले, इस तरह से 5940 बच्चे संक्रमित मिले. इसकी तुलना में महाराष्ट्र में इसी अवधि के बीच 0-5 वर्ष आयु वर्ग में 9882, 6-10 वर्ष आयु वर्ग में 14660 और 11 से 17 वर्ष आयु वर्ग में 36142 संक्रमित मिले, इस तरह से 60684 बच्चे संक्रमित मिले.
बात करें कर्नाटक की तो वहां इसी अवधि के बीच 0-5 वर्ष आयु वर्ग में 871, 6-10 वर्ष आयु वर्ग में 1176 और 11 से 17 वर्ष आयु वर्ग में 5280 संक्रमित मिले, इस तरह से 7327 बच्चे संक्रमित मिले. उत्तर प्रदेश में इसी अवधि के बीच 0-5 वर्ष आयु वर्ग में 471, 6-10 वर्ष आयु वर्ग में 671 और 11 से 17 वर्ष आयु वर्ग में 1862 संक्रमित मिले, इस तरह से 3004 बच्चे संक्रमित मिले.
दिल्ली में इसी अवधि के बीच 0-5 वर्ष आयु वर्ग में 441, 6-10 वर्ष आयु वर्ग में 662 और 11 से 17 वर्ष आयु वर्ग में 1630 संक्रमित मिले, इस तरह से 2733 बच्चे संक्रमित मिले. इस लिहाज से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दिल्ली, यूपी और कर्नाटक जैसे राज्यों को पीछे छोड़कर छत्तीसगढ़ कैसे दो कदम आगे खड़ा हुआ है.