मुरैना. शहर के यातायात थाने में पदस्थ एक आरक्षक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की खबर से महकमे में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस और फोरेंसिक की टीम मामले की जांच कर रही है. घटना कोतवाली थाना इलाके के नेशनल हाइवे 3 पर स्थित यातायात परिसर की है.

जानकारी के अनुसार, यातायात थाने में पदस्थ आरक्षक हरेंद्र जाट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसने थाने के पीछे मंदिर परिसर में फांसी लगा ली. आरक्षक के हाथ बंधे हुए पाए गए, जिससे मामला संदिग्ध हो गया है. उसने आत्महत्या की है या किसी ने हत्या कर फांसी पर लटका दिया, यह रहस्य बना हुआ है? उसने आत्महत्या की है कियी ने हत्या इस बात का खुलासा पीएम रिपोर्ट से होगा. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

छुट्टी नहीं मिलने से था परेशान

बताया जाता है कि आरक्षक छुट्टी नहीं मिलने से परेशान था. वह छुट्टी लेकर घर जाना चाह रहा था. उसे छुट्टी नहीं मिल रही थी. वह लगातार थाना प्रभारी से छुट्टी के लिए आग्रह कर रहा था. यह भी आशंका व्यक्ति की जा रही है कि उसने हताशा में मौत को गले लगा लिया होगा. वहीं उसके हाथ बंधे होने से मामला संदिग्ध हो गया है.