भोपाल। मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को कोरोना को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई. राज्यपाल के साथ वर्चुअल बैठक में प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह शामिल हुए. बैठक में राज्यपाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण को प्रभावी ढंग से रोकने में जनता कर्फ्यू ज्यादा कारगर सिद्ध होगा. उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में आवासीय एवं मोहल्ला समितियों तथा ग्रामीण अंचल में सरपंचों से आव्हान किया कि वे कोरोना संक्रमण रोकने में जनता कर्फ्यू जैसे प्रयासों को प्रभावी तरीके से लागू करें. राज्यपाल आनंदीबेन ने यह बैठक लखनऊ राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम ले रही थीं.
इस दौरान बैठक में शामिल सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कोरोना का संकट बड़ा है. प्रदेश में कोरोना की पहली पीक से दो गुना से अधिक प्रकरण आ रहे हैं. ऐसे में सभी मिलकर कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लड़ें और इसे परास्त करें. उन्होंने कहा कि हमें तीन स्तरों पर इस लड़ाई को लड़ना होगा. सभी के सहयोग से कोरोना के संक्रमण को प्रभावी ढंग से रोकना, सभी जिलों में कोरोना के उपचार की अच्छी से अच्छी व्यवस्था एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के हर व्यक्ति का वैक्सीनेशन हो. साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए लॉकडाउन के स्थान पर स्वतः स्फूर्त जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा.
कोविड नियमों का करें पालन
राज्यपाल आनंदीबेन ने कहा है कि कोविड संक्रमण को रोकने के लिए मास्क, सेनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन सहित सभी सावधानियां बरती जानी चाहिएं. इसमें जनता आगे बढ़ कर सहयोग करें.
प्रतिदिन मीडिया को दी जाए जानकारी
राज्यपाल ने कहा कि कोरोना की स्थिति के संबंध में रोजाना मीडिया को जानकारी दी जाए. वैक्सीनेशन की स्थिति, अस्पतालों में कितने बिस्तर भरे हैं, कितने खाली हैं, वेन्टीलेटर, ऑक्सीजन की उपलब्धता की स्थिति, नए पॉजीटिव केसेस और मृत्यु की जानकारी का विवरण दिया जाना चाहिए. नियमित रूप से सर्वदलीय बैठकों का आयोजन हो.
इसे भी पढ़े- रेमडेसिवीर पर सियासत, कमलनाथ ने कहा- शिवराज कर रहे हवा-हवाई दावे
नए सुझावों पर अमल किया जाए
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कोविड संक्रमण के विश्वव्यापी संकट के समय सभी राजनैतिक दल कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग के लिए तत्पर हैं, यह अत्यंत हर्ष का विषय है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में जो नये सुझाव आए हैं, उन पर अमल किया जाए.
14 अप्रैल तक टीका उत्सव
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि आज 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती से 14 अप्रैल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती तक प्रदेश में टीका उत्सव मनाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को कोरोना का टीका लगाए जाना सुनिश्चित करना है.
प्रदेश में 83 हजार कोरोना वालंटियर्स
शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में अभी तक 83 हजार व्यक्तियों ने कोरोना वॉलिंटियर्स के रूप में अपना पंजीयन करवाया है. ये कोरोना संबंधी जन जागरूकता फैलाने, कोरोना वैक्सीनशन के संबंध में लोगों की मदद कर रहे हैं.
पर्याप्त बिस्तर एवं ऑक्सीजन की व्यवस्था
सीएम ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना के उपचार के लिए पर्याप्त बिस्तरों, ऑक्सीजन सप्लाई, इंजेक्शन, दवाओं की व्यवस्था है. निजी अस्पतालों को भी अनुबंधित किया जा रहा है. भोपाल में आरकेडीएफ अस्पताल के साथ भी अनुबंध किया जा रहा है. हर जिले में कोविड केयर सेंटर चालू किए जा रहे हैं. अस्पतालों में “ऑक्सीजन कंसंट्रेटर” की भी व्यवस्था की जा रही है. यह मशीन हवा से सीधे ऑक्सीजन खींचकर मरीज को देती है.
जिला स्तर पर भी सर्वदलीय बैठकें
सीएम शिवराज ने कहा कि वर्तमान संकट से निपटने के लिए सरकार सभी दलों से चर्चा कर उनके सुझाव देती रहेगी. जिला स्तर पर भी सर्वदलीय बैठक आयोजित कर सुझाव लिए जाएंगे. सुझावों का क्रियान्वयन किया जाएगा.
राज्यपाल की इस सर्वदलीय बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री पी सी शर्मा, बीएसपी नेता सी आर गौतम सहित स्वास्थ्य अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान शामिल हुए. जिसमें सभी नेताओं ने कोरोना पर अपने सुझाव दिए.
read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown