रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की सत्ता पलट यात्रा का अगला चरण 3 दिसंबर से शुरु होगा. उन्होंने बताया कि ये यात्रा रतनपुर से शुरु होकर 16 दिसंबर को गिरौदपुरी में खत्म होगी. यात्रा पूरी तरह से उत्तर छत्तीसगढ़ पर केंद्रित होगी. यात्रा में वे रतनपुर से कटघोरा पसान होते हुए मनेंद्रगढ़ और चिरमिरी पहुंचेगे. इसके बाद वे सूरजपुर रामानुजगंज, अंबिकापुर जशपुर होते हुए रायगढ़ जाएंगे. और खरसिया होते हुए गिरौदपुरी पहुंचेगे.
पंचायतों की राशि से मोबाइल टावर लगाने के कैबिनेट के फैसले को अजीत जोगी ने बड़ी साजिश बताई है. उन्होंने सरकार द्वारा करीब 1000 करोड़ की लागत से 45 लाख मुफ्त मोबाइल बांटने वाले फैसले पर भ्रष्टाचार का अंदेशा जताया है. उन्होंने कहा कि टावर पंचायतों की राशि से नहीं बल्कि शराब से जो अतिरिक्त कमाई हो रही है उसका पैसा लगाना चाहिए.जोगी ने कहा कि ये सरकार जो ब्रह्मास्त्र की बात करती थी अब 45 लाख स्मार्ट फ़ोन मुफ्त में बांटने वाली है.
जोगी ने कहा कि मोबाइल के लिए ताईवान की एक कंपनी को 45 लाख फ़ोन का आर्डर दे रहे हैं. ये सही नहीं है. 45 लाख फ़ोन बाहर से खरीदना संदेह को जन्म देता है. कमीशनखोरी की ओर इशारा करता है. कमीशन के लिए विदेश की कंपनी को ठेका दिया जा रहा है. अगर ऐसा होता है तो इसमें बड़े भ्रष्टाचार की बू आ रही है. मोबाइल बांटने का ठेका भले अम्बानी या किसी दूसरी देश की कंपनी को देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर ताईवान की कंपनी से मोबाइल खरीदा गया तो ये ऑगस्टा वेस्टलैंड घोटाले से बड़ा घोटाला हो सकता है.
जोगी ने बताया कि उसके अलावा उनके पार्टी की अधिकार यात्रा पूरे प्रदेश में चल रही है. जो 16 हज़ार गांवों तक जाएगी. उन्होंने रायपुर के जयस्तंभ चौक का नाम बदलकर शहीद वीर नारायण सिंह जय स्तंभ चौक रखने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की अधिकार यात्रा पूरे प्रदेश में चल रही है.