कन्नौज। चांदापुर निवासी भाजपा नेता नीरज पांडे को रविवार की रात गुसाईदासपुर चौराहे के पास गोली मार दी गई. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से हालत को देखते हुए उन्हें कानपुर अस्पताल रिफर किया गया है.
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. नेता ने कई लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है और पुलिस शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार करेगी. पांडे ने गांव के ही सपा नेता पर गोली मारने का आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार भाजपा नेता नीरज पांडेय (48) रविवार देर रात पंचायत चुनाव में वोट मांग कर वापस आ रहे थे, जब गोसाईंदासपुर चौराहे के समीप कुछ लोगों ने उन्हें घेर कर गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिसकर्मियों ने घायल नेता को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कानपुर रेफर कर दिया.