राजगढ. सरकारी जिला अस्पताल का निरीक्षण करने गए प्रभारी मंत्री को आज मरीजों सहित परिजन के आक्रोश का सामना करना पड़ा. परिजनोंं ने उन्हें घेर लिया और रोते हुए अपना दुखड़ा सुनाया. परिजनों ने अस्पताल में दवाई, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर सहित सुविधाएं नहीं मिलने संबंधी सवालों की झड़ी लगा दी. 10 मिनट तक समस्या सुनने के बाद मंत्री ने कहा कि मैंने भी अपनी मां को खो दिया है, मै  आपका दर्द समझ सकता हूं.

मंत्री महेंद्र सिंह जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे
बता दें कि कलेक्ट्रेट में प्रेस कान्फ्रेंस के बाद प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. अस्पताल पहुंचते ही उन्हें मरीजों के परिजनों ने घेर लिया और अपना दुख बयां किया. मंत्री ने रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिलने की शिकायत पर टेबलेट देने का सुझाव दिया.

उन्होंने सिविल सर्जन को भी सही तरीक से मास्क लगाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि आप खुद सही रहेंगे तो सब सही होंगे. उन्होंने मरीज के परिजनों को भरोसा दिलाया कि जरूरत पड़ी तो दवाइयों के लिए मैं खुद भोपाल लेने जाऊंगा. मंत्री ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्र की सैंपलिंग करवाए. अगली बार जब आऊंगा तब ग्रामीण क्षेत्र का निरीक्षण करूगा.