नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए देश के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन लगाया गया है. इस बीच वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लॉकडाउन को लेकर बड़ी जानकारी दी है. वित्तमंत्री ने कहा है कि सरकार का व्यापक स्तर पर लॉकडाउन लगाने का कोई प्लान नहीं है यानी पिछले साल की तरह इस साल पूरा देश लॉक नहीं किया जाएगा. बल्कि महामारी को रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के लिए खास कदम उठाए जाएंगे.

विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष डेविड मालपास के साथ ‘ऑनलाइन’ बैठक में सीतारमण ने भारत को विकास के लिए और अधिक कर्ज सुविधा की गुंजाइश बढ़ाने के लिए विश्वबैंक की पहल की सराहना की है.

मंत्रालय ने ट्विटर पर दी जानकारी

वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा है, ‘वित्त मंत्री ने कोरोना वायरस महामारी के फिर से फैलने को रोकने के लिए पांच सूत्री रणनीति जांच, पता लगाना, उपचार करना, टीकाकरण और कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए उपयुक्त आचरण समेत भारत की तरफ से उठाए गए कदमों को साझा किया.

बड़े पैमाने पर नहीं होगा लॉकडाउन

उन्होंने कहा कि देश में दूसरी लहर के साथ भी, हम बहुत स्पष्ट हैं कि हम बड़े पैमाने पर लॉकडाउन नहीं लगाने जा रहे हैं. हम पूरी तरह से अर्थव्यवस्था को बंद नहीं करना चाहते हैं. स्थानीय स्तर पर कोविड मरीजों या परिवार को अलग रखने के उपाय किए जाएंगे. स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के उपायों के जरिए संकट से निपटा जाएगा लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा.

उन्होंने सरकार द्वारा एलईडी बल्बों के वितरण, राष्ट्रीय जैव ईंधन नीति के तहत इथेनॉल सम्मिश्रण कार्यक्रम, स्वैच्छिक वाहन स्क्रैपिंग नीति, हरित, लचीला और समावेशी विकास प्राप्त करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन सहित अन्य उपायों को भी साझा किया है.