स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-14 में बुधवार को एक ही मुकाबला खेला जाएगा. मैच चेन्नई में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू के बीच खेला जाएगा.
पहली जीत की तलाश में सनराइजर्स
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल सीजन-14 में अपने पहली जीत की तलाश में मैदान पर उतरेगी. सीजन-14 में सनराइजर्स की टीम अपना दूसरा मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी. जहां मौजूदा टूर्नामेंट में जीत का खाता खोलना चाहेगी, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ खेला गया. जहां केकेआर की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हरा दिया. इस मुकाबले में बल्लेबाजी में कप्तान डेविड वॉर्नर कुछ खास नहीं कर सके थे. इस मुकाबले में कप्तान वॉर्नर भी मौजदूा टूर्नामेंट में अपने लय को हासिल करना चाहेंगे.
जीत के सिलसिले को जारी रखना चाहेगी आरसीबी
रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम जब सनराइजर्स हैदराबाद से मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी. तो मौजूदा टूर्नामेंट में अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेंगे. आईपीएल सीजन-14 का पहला मुकाबला ही मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच खेला गया था. जहां आरसीबी की टीम ने मुंबई को 2 विकेट से हराया था. आरसीबी के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली, एबी डिविलियर्स का मुकाबले में धमाका देखने को मिल सकता है.