स्पोर्टस डेस्क : सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल के 14वें सीजन का छठा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर राशिद खान के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलयर्स की चुनौती होगी.
आरसीबी ने पांच बार की गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस को हराकर अपने अभियान का आगाज किया है. वहीं, डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स को पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मात दी है.
The calm before the storm 😌#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #SRHvRCB #DareToDream pic.twitter.com/96fIbMoHW1
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 14, 2021
RCB vs SRH: आंकड़े क्या कहते हैं..?
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 2013-2020 में अब तक 17 मुकाबले हुए हैं. जिसमें से सनराइजर्स ने 10 मैच जीते हैं, जबकि बेंगलुरु को 7 में सफलता मिली. पिछले 5 मैचों में सनराइजर्स का पलड़ा भारी रहा. उसने 3 मैच जीते.
देवदत्त पडिक्कल की हो सकती है वापसी
बैंगलोर के लिए देवदत्त पडिक्कल की टॉप ऑर्डर में वापसी हो सकती है. देवदत्त पडिक्कल को पिछले मैच में कोरोना वायरस से रिकवरी के कारण आराम दिया गया था. देवदत्त पडिक्कल की अनुपस्थिति में कप्तान विराट कोहली और वॉशिंगटन सुंदर ओपनिंग करने उतरे थे, जो सफल नहीं हुए थे.
कर्नाटक के 20 साल के खब्बू बल्लेबाज पडिक्कल ने पिछले सत्र में 15 मैचों में टीम के लिए सर्वाधिक 473 रन बनाए थे. अपने पहले ही सत्र में उन्होंने पांच अर्धशतक जड़े थे. इसके बाद सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में छह मैचों में 218 और विजय हजारे ट्रॉफी में सात मैचों में 737 रन बनाए.
Big day. Big game.
But one goal. 💪#SRHvRCB #OrangeOrNothing #OrangeArmy #IPL2021 pic.twitter.com/7teuiXXFxC
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 14, 2021
बेयरस्टो के साथ उतर सकते हैं वॉर्नर
दूसरी ओर सनराइजर्स के दोनों सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और वॉर्नर केकेआर के खिलाफ नाकाम रहे. वे लय में लौटने की कोशिश करेंगे. वॉर्नर के साथ पारी की शुरुआत के लिए जॉनी बेयरस्टो को भी उतार जा सकता है. बेयरस्टो ने पहले मैच में अर्धशतक जमाया, जबकि मनीष पांडे ने 44 गेंदों में नाबाद 61 रनों का योगदान दिया.
खराब फॉर्म में चल रहे हैं चहल
देवदत्त पडिक्कल ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था और उनके होने से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलेगी. हैदराबाद की तुलना में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्पिन विभाग कमजोर है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के युजवेंद्र चहल खराब फॉर्म में चल रहे हैं और उन्हें वापसी करनी होगी. चहल मुंबई के खिलाफ पिछले मुकाबले में विकेट नहीं ले सके थे और 41 रन लुटाए थे.
जानिए कैसा है दोनों टीमों का प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बासिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अब्दुल समद, जेसन रॉय, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, विराट सिंह, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान और जे. सुचित है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडीकल, फिन एलेन, एबी डिविलियर्स, पवन देशपांडे, वॉशिंगटन सुंदर, डेनियल सैम्स, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, केन रिचर्डसन, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटिदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जैमिसन, डेनियल क्रिस्टियन, सूयश प्रभुदेसाई और केएस भरत है.