रायपुर। आज का पंचांग-दिनांक 16 अप्रैल 2021, शुभ संवत 2078 शक 1943, सूर्य उत्तरायन का…चैत्र मास शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि…शाम को 06 बजकर 06 मिनट तक..दिन…शुक्रवार…रोहिणी नक्षत्र…रात्रि को 11 बजकर 40 मिनट तक…आज चंद्रमा…वृषभ राशि में होगा.

16 अप्रैल का राहुकाल दिन 10 बजकर 29 मिनट से 12 बजकर 03 मिनट तक होगा.

16 अप्रैल का राशिफल

राशि अनुसार आज क्या करें कि हों समस्त रोग-शोक दूर और आयु-यश में वृद्धि –

मेष राशि –

मेष राशि के लोगो को आज माँ कुष्मांडा की विशेष कृपा प्राप्ति के लिए दुर्गा चालीसा का पाठ करें. पाठ समाप्ति के बाद माता के चरणों में औषधीय पौधे रखें। इस पर्व पर मेष राशि के लोगो को लाल या पीले रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए।

वृषभ राशि –

इस राशि के लोग को ललिता सहस्त्र नाम का पाठ करना चाहिए. सफेद और गुलाबी रंग के कपड़े पहनने तथा मालपुआ बनाकर माता के चरणों में अर्पित कर बच्चों में प्रसाद बांटें।

मिथुन राशि –

इस राशि के लोगो को माँ की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए देवी यंत्र स्थापित करना चाहिए. जिससे स्वासथ्य और यश प्राप्ति के अवरोध को दूर करती है. आने वाले हर प्रकार के रुकावट से मुक्ति प्राप्त कर सकते है. साथ ही मीठे रसीले फल को माता को अर्पित करें।

कर्क राशि –

कर्क राशि के लोगो को माता के विशेष कृपा प्राप्ति के लिए सहस्त्र नाम का पाठ करना चाहिए. इस राशि के लोगो को हल्के सफेद रंग के कपड़े माता को अर्पित करनी चाहिए जिससे उनके ग्रह के स्वामी चन्द्रमा की विशेष कृपा प्राप्त हो सके और चीनी का दान करें।

सिंह राशि –

सिंह राशि के लोगो के लिए माँ कुष्मांडा की साधना विशेष फल देने वाली है. अपनी मंद हंसी से जगत का निर्माण करने वाली माँ कुष्मांडा देवी आपको स्वास्थ्य एवं आयु देकर यशस्वी बनायें इसके लिए आपको माता के मंदिर में ओपल अर्पित करते हुए कुष्मांडा के मंत्र का जाप करना चाहिए।

कन्या राशि –

इस राशि के लोगो को माँ कुष्मांडा के मंत्रो का पुरे विधि-विधान से पाठ करना चाहिए. विद्यार्थियों के लिए इन देवी की आराधना अत्यन्त फलदायी है. इस राशि के ग्रह का स्वामी भी बुध होता है, अपने ग्रह के स्वामी बुध को नियंत्रण में रखने के लिए कन्या राशि के लोगो को देवी को प्रसन्न करने के लिए अनुशासित रहकर माँ का नामजाप करना चाहिए तथा सफेद या हलके रंग के वस्त्र माता के चरणों में अर्पित करना चाहिए।

तुला राशि –

तुला राशि के लोगो को माँ से विशेष फल प्राप्त के लिए दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ फलदायी होगा. इनकी पूजा से राशि के ग्रह शुक्र प्रसन्न होंगे और समस्त रोग समाप्त होकर समृद्ध करेंगे। इस दिन तुला राशि के लोगो को सफेद तथा हलके रंग के कपड़े पहनने चाहिए. तथा दूध एवं चावल का भोग लगाना चाहिए।

वृश्चिक राशि –

वृश्चिक राशि के लोगो को माँ के कुष्मांडा की पूजा के लिए दुर्गा सप्तशती का पाठ अत्यधिक महत्व का है. वृश्चिक राशि के लोगो को लाल रंग के वस्त्रों को माता को धारण कराना चाहिए जिससे उनके ग्रह के स्वामी मंगल प्रसन्न रहेंगे तथा माता को मोतीचूर के लड्डे का भोग लगाना चाहिए।

धनु राशि –

धनु राशि के लोगो को देवी के मस्तक पर चन्द्र धारण कराना चाहिए जिससे माता की कृपा से व्यक्ति के भीतर साहस की भावना उत्पन्न होती है तथा उसका भय नष्ट हो जाता है. धनु राशि के लोगो को माता को पीले वस्त्र अर्पित करनी चाहिए तथा बेसन के लड्डू का भोग लगाना चाहिए एवं उसे ब्राहम्णों को भोज कराना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- ICC ODI Rankings : पाकिस्तान के बाबर आजम बने नंबर-1 बल्लेबाज, कोहली को छोड़ा पीछे, जानिए अन्य खिलाड़ियों की रैकिंग

मकर राशि –

इस राशि के लोगों के लिए प्राकृतिक प्रकोप, मौसमी बीमारी से बचने एवं समूल शमन के लिए नर्वाण मंत्र का जाप करें. इस राशि वालों को नीले रंग माता को अर्पित करनी चाहिए, जिससे माता प्रसन्न होंगी और यश तथा आयु में वृद्धि होगी साथ ही माता को सूखे मेवे अर्पित करें।

कुम्भ राशि –

कुम्भ राशि के लोगो को देवी कवच का पाठ करने से उत्तम लाभ की प्राप्ति होती है. गहरे नील रंग के वस्त्रों को अर्पित करनी चाहिए. माता के इस रूप की पूजा से समस्त रोग, शोक व संताप से मुक्ति मिलती है. इसके साथ ही माता को मूंग दाल का हलवा तथा पूड़ी का प्रसाद का भोग लगाकर गरीबो में वितरित करनी चाहिए।

मीन राशि –

इस राशि के लोगो के लिए देवी को हल्दी की माला लेकर बगलामुखी मन्त्र का जाप फलदायी है. इस राशि के ग्रह स्वामी गुरु है अतः अपने ग्रह के स्वामी को प्रसन्न रखने के लिए इस राशि के लोगो को केशरिया या हलके रंग के कपड़े माता को पहनाने चाहिए. साथ ही रसीले फल और औषधी को माता के चरणों में अर्पित करें।

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी ज्योतिश्चार्य 

Japan to Release 1 Million Ton Fukushima Treated Water into the Sea; Chinese Government Object the Move