
नई दिल्ली। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट इसकी जानकारी दी. ट्वीटर पर उन्होंने लिखा कि कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फ़िलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारंटीन में हूं. कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें.
मेरी कोविड जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। फ़िलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारंटीन में हूँ। कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें।
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) April 16, 2021
सुरजेवाला कोरोना संक्रमित
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. इसके साथ ही अपने संपर्क में आने वालों से एहतियात बरतने की अपील की है.
सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा का निधन
सीबीआई (CBI) के पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा (68) का शुक्रवार को दिल्ली में निधन हो गया. रंजीत सिन्हा ने तड़के करीब साढ़े 4 बजे आखिरी सांस ली. उन्होंने कई प्रशासनिक पदों पर रहकर देश की सेवा की.
गुरुवार रात ही रंजीत सिन्हा के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया. रंजीत सिन्हा 1974 बिहार कैडर के आईपीएस अफसर थे. रंजीत सिन्हा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) बल के महानिदेशक रहे थे. सीबीआई प्रमुख की नियुक्ति से पहले रंजीत सिन्हा पटना और दिल्ली में सीबीआई के वरिष्ठ पदों पर रहे थे. वह 2012 में सीबीआई प्रमुख बने थे.
छत्तीसगढ़ के आईएएस अवनीश शरण ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि दुःख के साथ सूचना दे रहा हूं कि मेरे ससुर रंजीत सिन्हा, IPS 1974 (सेवानिवृत्त) का दुखद निधन हो गया. सुबह वे हमें छोड़कर चले गए. उनकी आत्मा को शांति मिलें.
With profound grief and sorrow we inform you the sad demise of my Father in Law Mr. Ranjit Sinha,IPS 1974(Retd) who left us for heavenly abode today morning.
May His Soul Rest In Peace.Pls pray almighty God to give us enough strength to us to overcome from this unbearable loss.
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) April 16, 2021
हरसिमरत कौर और जिग्नेश मेवाणी कोरोना की चपेट में
शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल कोरोना संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने ट्वीट करके यह जानकारी दी. साथ ही अपने संपर्क में आने वालों से टेस्ट कराने के लिए कहा. वहीं गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी भी इसके चपेट में आ गए हैं. मेवाणी ने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की. वे होम आइसोलेशन में हैं और हालत स्थिर है.
भारत में कोरोना का कहर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,17,353 नए केस आए, जबकि 1,185 संक्रमितों की मौत हो गई. वहीं 1,18,302 लोग संक्रमण से ठीक हुए. भारत में अब तक 1,42,91,917 कोरोना के मामले मिले हैं. जिनमें से 1,25,47,866 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. देश में इस वक्त कोरोना के 15,69,743 एक्टिव केस हैं, जबकि 1,74,308 लोगों की वायरस से मौत हो चुकी है.