नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण देश में बेकाबू हो गई है. देश में आज लगातार दूसरे दिन कोरोना के 2 लाख से अधिक नए केस सामने आए. बढ़ते मामले को देखते हुए एक बार फिर से देशभर में लॉकडाउन की चर्चा होने लगी है. वहीं केंद्र सरकार की कोरोना संक्रमण रोकने की रणनीति पर राहुल गांधी ने तंज कसा है. उन्होंने तीन स्टेप में बता दिया है कि कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार की क्या रणनीति है.

राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीटर पर लिखा कि केंद्र सरकार की तीन रणनीति है. पहला- तुगलकी लॉकडाउन लगाओ. दूसरा- घंटी बजाओ और तीसरा- प्रभु के गुण गाओ. बता दें कि राहुल गांधी कोरोना से निपटने में केंद्र सरकार की नीतियों के प्रति काफी हमलावर रहे हैं.

राहुल गांधी ने इससे पहले कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने को लेकर गुरुवार को सरकार पर निशाना साधा. आरोप लगाया कि जरूरी चिकित्सा सुविधाओं के अभाव के बीच टीका का उत्सव एक ढोंग है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘ना टेस्ट, ना अस्पताल में बेड, ना वेंटिलेटर, ना ऑक्सीजन. टीका भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है। पीएम केयर्स …?’