सागर। मध्यप्रदेश में हो रहे दमोह उपचुनाव में सियासी ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. उपचुनाव में बीजेपी द्वारा पैसे बांटने के कांग्रेस के आरोप पर शिवराज के मंत्री का बयान समाने आया है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के द्वारा किया गया नाटक है, यह कांग्रेस की पराजय की बौखलाहट है.

दरअसल गुरूवार को दमोह उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रशासन और बीजेपी सहित शिवराज महकमे के मंत्री भूपेंद्र सिंह पर जनता को पैसे बांटने का आरोप लगाया है. जिसके बाद सागर पहुंचे नगरीय विकास आवास मंत्री ने आरोपों का खंडन किया. इस पूरे मामले में बार- बार मंत्री भूपेंद्र सिंह का नाम सामने आ रहा है.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह कांग्रेस की पराजय की बौखलाहट है. बिना तथ्यों और प्रमाणों के आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने ने कहा कि वे शाम 5 बजे दमोह से निकल आए थे. नरसिंहगढ़ माइसेम सीमेंट के रेस्ट हाउस में रूका था.

बदनाम करने की कोशिश की जा रही
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जो पैसे की बात सामने आई है उसमें सत्यता नहीं है. कांग्रेस प्रत्याशी ने स्वयं दोनों कमरों की जांच कराई थी. जिसमें एक रूपए भी जप्त नहीं हुए. उन्होंने बताया कि वे मंत्री हैं, शासकीय फाइलों को सरकारी गाड़ी से लेकर आते हैं, आज भी ड्राइवर फाइल लेकर गया था. पूरे मामले पर सफाई देते हुए मंत्री ने बताया कि ड्राइवर को पता नहीं था कि वे दमोह में नहीं है. होटल में ड्राइवर खाना खा रहा था, इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और षडयंत्र करने लगे. कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जांच के बाद बीजेपी को बदनाम करने की कोशिशि की जा रही है.

विपक्ष का आरोप
इस पूरे घटना क्रम के बाद कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी इस चुनाव में नंगा नाच कर रही है और धन- बल की राजनीति से चुनाव जीतना चाहती है. उन्होंने आरोप लगाया कि शिवराज महकमे के मंत्री भूपेंद्र सिहं की गाड़ी में करोड़ों रूपए पकड़ाएं हैं. अब बीजेपी के पास जनता का सर्मथन नहीं है. जिसके चलते पुलिस प्रशासन की मदद और धनबल के आधार पर चुनाव जीतना चाहती है.

ये है पूरा मामला
दरअसल उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी पर आरोप लगाएं हैं. कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने बताया कि श्याम नगर स्थित क्लब हाउस में सरकारी गाड़ी में लाखों रूपए रखे हुए हैं. वहीं क्लब हाउस के रूम नं. 101 में भी लाखों रूपए रखे होने की बात कही. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस कांग्रेस प्रत्याशी और उनके समर्थकों को धमका रही है. साथ ही पुलिस गाड़ी और होटल में रखे पैसों को बरामद नहीं की.