कुमार इंदर, जबलपुर। देश में कोरोना की दूसरी लहर भयावह रुप लेती जा रही है। मध्यप्रदेश में भी कोरोना के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। कोरोना से निपटने की जा रही व्यवस्थाओं पर सांसद विवेक तन्खा ने सवाल उठाए हैं। सांसद ने ऑक्सीजन की कमी पर चिंता जताई है। तन्खा ने ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से भी बात की है। जिस पर छत्तीसगढ़ के सीएम ने ऑक्सीजन के लिए भरोसा दिलाया है और कहा है कि इसके लिए स्टेट की तरफ से पहल होना चाहिए। सीएम शिवराज उन्हें बताए कि मध्यप्रदेश की क्या जरुरत है?

विवेक तन्खा ने दो तीन दिन के भीतर कोविड अस्पताल बनाए जाने की मांग की है साथ ही सेना के इस्तेमाल किये जाने की भी सरकार को सलाह दी है। तन्खा ने अपनी निधि से 1 करोड़ रुपये देने की भी बात कही है, ताकि इससे और भी लोग प्रेरणा लेकर कोविड महामारी के इस दौर में सामने आकर मदद कर सकें।