हेमंत शर्मा, इंदौर। पुलिस का नाम सुनते ही लोगों के मन में कड़क मिजाज और पब्लिक से रूखे व्यवहार की छवि सामने आ जाती है. पुलिस के प्रति लोगों की धारणा सकारात्मक नहीं रहती है. इसके इतर यहां पुलिस का मानवीय पहलु सामने आया है, जहां आरपीएफ के एक सिपाही ने फ्लेटफार्म और ट्रेन के बीच गेप में फंसे 2 यात्रियों की जान बचाई है.
घटना स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद
जानकारी के अनुसार चलती ट्रेन में चढऩे की जल्दबाजी करते वक्त गेप में दो यात्री फंस गए. जैसे ही वे दोनों गैप में फंसे तो चिल्लाने लगे. उनकी आवाज सुनकर सिपाही दौड़ा और उसके पीछे प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने भी मदद की. यह घटना स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. रेलवे प्रशासन ने सिपाही का सम्मान करने की बात कही है.
Read More : दमोह विधान सभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी, दिग्विजय की जनता से अपील, कहा- टिकाऊ को जिताएं, बिकाऊ को नहीं
घटना प्लेटफार्म नंबर 3 की
आरपीएफ पुलिस के अनुसार घटना प्लेटफार्म नंबर 3 की है. यहां पर शाम को अमृतसर एक्सप्रेस रवाना हो रही थी तभी दो युवक चलती ट्रेन में चढऩे की जल्दबाजी कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक का पैर फिसला और फिर दोनों नीचे गिरे. वे ट्रेन और प्लेटफार्म की गेप में फंस गए. तभी उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर आरपीएफ के हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार सामवेदी ने दौड़ लगा दी. तत्काल एक युवक को खींचा. यह दृश्य देख रहे प्लेटफार्म पर मौजूद और लोगों ने दौड़ लगाई. उसने भी मदद की और दोनों यात्रियों को सकुशल बचा लिया गया.