कुमार इंदर,जबलपुर। साइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि उसने कलेक्टर को भी नहीं छोड़ा. कलेक्टर के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से रुपए ऐठने लगे. जब इस बात जानकारी कलेक्टर को लगी तो उन्होंने लोगों को खुद इसकी जानकारी दी और फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं करने कहा.

सामने वालों ने समझा कि कलेक्टर साहब मदद मांग रहे
जानकारी के अनुसार जलबपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठग लोगों से पैसे मांगने लगे. फ्रैंडलिस्ट में जुड़े लोगों ने समझा कि कलेक्टर साहब मदद मांग रहे है और आरोपी ठग के झांसे में आकर एक व्यक्ति ने 8 हजार रुपए पेटीएम के माध्यम से दे भी दिया.

Read More : हमारी भी सुनो सरकार, मजदूरों से भी कम दर पर कोविड वार्ड में कर रहे ड्यूटी, अस्पताल के आउटसोर्सिंग कर्मचारी कामबंद हड़ताल पर

8000 रुपए पेटीएम कर दिया

आरोपी ने कलेक्टर के नाम पर पूछा कि पेटीएम उपयोग करते हो, सामने वाले ने कहा कि हां. इसके बाद आरोपी ने कहा कुछ अमाउंट ट्रांसफर कर सकते हो. सामने वाले ने कहा कि बिलकुल सर और 8000 रुपए पेटीएम कर दिया. इसी के साथ ही उसने सवाल पूछा कि सर आपको क्या जरूरत पड़ी. उसने कहा अर्जेंट है. इस तरह आरोपी ने हजारों रुपए का चूना लगा दिया.

कलेक्टर ने की अपील
मामले का खुलासा होने के बाद कलेक्टर शर्मा ने खुद लोगों को इसकी जानकारी दी. उन्होंने किसी से भी उक्त आईडी की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं करने की अपील की है.

Read More : ये है इंदौर… 5 हजार नहीं दिए तो महिला एएसआई ने दर्ज नहीं की दुष्कर्म की रिपोर्ट, देखिये वीडियो