भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। प्रदेश में एक दिन में 10 हजार से ज्यादा मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। शनिवार को प्रदेश में 11269 नए संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं प्रदेश में 66 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। हालांकि राहत भरी खबर यह रही कि आज 6497 मरीज स्वस्थ हुए, जिन्हें आज डिस्चार्ज किया गया।
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 3,95,832 हो गया है, जिसमें 3,27,452 मरीजों के स्वस्थ हुए। प्रदेश में वर्तमान में 63,889 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज जारी है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक 4491 लोगों की मौत हो गई है।
प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले राजधानी भोपाल से सामने आए हैं। भोपाल में शनिवार को 1669 संक्रमित मिले। दूसरे नंबर पर आज इंदौर रहा यहां 1656 मरीजों की पहचान की गई। तीसरे नंबर ग्वालियर रहा, यहां 985 मरीज मिले।