राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कोरोना संक्रमण मरीजों के लिए जीवन रक्षक इंजेक्शन रेमडेसिविर के दो हजार डोज रविवार को मध्यप्रदेश को मिलेंगे. यह डोज रविवार को मिलेंगे. मध्यप्रदेश सरकार की मानें तो अब तक 99, 438 डोज की सप्लाई हो चुकी है. सरकार ने 1 लाख डोज का नया ऑर्डर भी दिया.
अस्पताल और स्टॉकिस्ट को ही इंजेक्शन की आपूर्ति
बता दें कि मध्यप्रदेश को 1,720 का पहला 17 अप्रैल को मिला था. पूरे प्रदेशभर में 7 विभिन्न कंपनियां रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई कर रही है. नई व्यवस्था के अनुसार अस्पताल और स्टॉकिस्ट को ही इंजेक्शन की आपूर्ति की जाएगी.
कलेक्टरों को भी अधिकार दिए गए
मध्यप्रदेश शासन ने नए नियम बनाकर रेमडेसिविर इंजेक्शन सप्लाई की नई व्यवस्था की है. इसके तहत कलेक्टरों को भी अधिकार दिए गए हैं. शासन ने इंजेक्शन के आवंटन का अधिकार अब जिलों के कलेक्टरों को दे दिए हैं. कलेक्टरों को अधिकार होगा कि वे इंजेक्शन की राशि लेकर निजी अस्पतालों को दे सकेंगे.
एक इंजेक्शन की कीमत 1568 रुपए निर्धारित
पहले इंजेक्शन मनमाने दामों में भी बहुत मुश्किल से मिल रहे थे. जिला रेड क्रॉस सोसायटी में प्रति इंजेक्शन 1568 रुपए की राशि जमाकर ये इंजेक्शन निजी अस्पतालों को भी दिए जा सकेंगे.