![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के राउ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी परिवार के साथियों से आग्रह है कि अपना टेस्ट करवाएं व स्वास्थ का ख्याल रखें. उन्होंने कहा है कि हम सभी को एकजुटता के साथ कोरोना संक्रमण के खिलाफ लडऩा है. निश्चित ही यह जंग हम अवश्य जीतेंगे.
15 अप्रैल को कराया था कोरोना टेस्ट
उन्होंने बताया कि मैंने 15 अप्रैल को कोरोना टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. तीन दिन पहले बुखार और खांसी की शिकायत पर उन्होंने जांच के लिए अपना सैंपल देकर होम आइसोलेट हो गए थे. वे डाक्टरों की सलाह पर घर पर ही आराम कर रहे हैं.