रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है. कोरोना का असर विमान सेवा पर भी दिखने लगा है. लॉकडाउन की वजह से विमान सेवा भी प्रभावित हो रही है. रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में 11 अप्रैल से 18 अप्रैल तक 44 फ्लाइट रद्द हुई है. एयरपोर्ट में फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों की संख्या भी घटी हुई है. रायपुर एयरपोर्ट प्राधिकरण ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बीते 8 दिन में एयरपोर्ट में 44 फ्लाइट रद्द हुई है.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के ‘ऑक्सीजन मैन’ राजू बने मिसाल, ऐसे दे रहे जरूरतमंदों को फ्री ऑक्सीजन 

देखें किस दिन कितनी फ्लाइट हुई रद्द

  • स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में 11 अप्रैल को टोटल 32 फ्लाइटों का आना जाना हुआ है. रविवार को कुल 2 हजार 280 यात्रियों ने सफर किया है. इस दिन 4 उड़ानें रद्द की गई हैं.
  • 12 अप्रैल को रायपुर विमानतल में 40 फ्लाइटों आना-जाना हुआ है. सोमवार को कुल 1 हजार 859 यात्रियों ने यात्रा की है. इस दिन 2 उड़ानें रद्द हुई थी.
  • 13 अप्रैल को एयरपोर्ट पर 32 विमानों का आना- जाना हुआ है. मंगलवार को कुल 1 हजार 694 लोगों ने यात्रा की है. वहीं 5 उड़ानें रद्द हुई.
  • 14 अप्रैल को एयरपोर्ट पर 26 विमानों का आना-जाना हुआ है. बुधवार को 1 हजार 384 यात्रियों ने यात्रा की. जबकि 8 फ्लाइट रद्द हुई है.
  • 15 अप्रैल को विमानतल पर 36 फ्लाइटों का आना-जाना हुआ. गुरुवार को 1 हजार 737 यात्रियों ने सफर किया. वहीं 6 उड़ानें रद्द हुई.
  • 16 अप्रैल को एयरपोर्ट पर 32 विमानों का आना-जाना हुआ. 1 हजार 429 यात्रियों ने यात्रा की. इस दिन 7 विमान रद्द की गई.
  • 17 अप्रैल को विमानतल पर 40 फ्लाइटों का आना-जाना हुआ. जबकि 1 हजार 789 यात्रियों ने सफर किया. वहीं 4 उड़ानें रद्द हुई.
  • 18 अप्रैल को एयरपोर्ट पर 30 फ्लाइटों आना जाना हुआ. वहीं 1 हजार 936 यात्रियों ने यात्रा की है. इस दिन 8 उड़ानें रद्द हुई है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना के रिकॉर्ड 16 हजार 83 मरीजों की पहचान हुई थी. कोरोना से 138 लोगों ने जान गंवाई थी. हालांकि 9 हजार 79 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया था. अब तक प्रदेश में 3 लाख 96 हजार 357 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 5 हजार 738 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 30 हजार 400 है.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें