नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रहा. हालात भयावह होती जा रही है. नए कोरोना मरीजों और इससे मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी से लोग डरे हुए हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 2.75 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और 1626 से अधिक लोगों की जान चली गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,73,810 नए मामले आए हैं. वहीं अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,50,61,919 हो गई है. 1,619 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,78,769 हो गई है.

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 19,29,329 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,29,53,821 है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)  के अनुसार, देश में कुल 12,38,52,566 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,78,94,549 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 13,56,133 सैंपल कल टेस्ट किए गए.