बलौदाबाजार। जिले में कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने लॉकडाउन बढ़ा दिया है. पहले यह अवधि 21 अप्रैल शाम 6 बजे तक ही थी. अब इसे बढ़ाकर 29 अप्रैल शाम 6 बजे तक कर दिया गया है.

बलौदाबाजाार जिले में सबसे लंबा लॉकडाउन लगाया गया है. प्रदेश के बाकी जिलों में 26 अप्रैल तक ही लॉकडाउन बढ़ाया गया है. इस पर कलेक्टर ने आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा है कि जिले में संक्रमितों और मृतकों की बढ़ती संख्या चिंताजनक है. इस वक्त लोगों की जान बचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है.

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में रविवार को 516 नए मरीज की पहचान की गई. यहां कुल मरीजों की संख्या 19403 पहुंच गई. जबकि 8 मरीज की जान चली गई. अब तक जिले में 202 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इलाज के बाद 37 ठीक हुए हैं. कुल 11336 लोग कोरोना से जंग जीत चुके है.

इसे भी पढ़े- छग में कोरोना से राहत: 14 हजार से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ्य, 12345 नए केस, इतने लोगों की हुई मौत

पढ़िए आदेश की कॉपी-