रायपुर.शिक्षाकर्मियों के प्रदेशव्यापी रैली को रायपुर पहुंचने से रोकने के लिये शासन-प्रशासन हरसंभव उपाय कर रहा है.कल शाम से ही उन्हें रायपुर पहुंचने से रोकने के लिये तमाम उपाय किये जा रहें हैं.हर जिले में शिक्षाकर्मी संघ के नेताओं की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की टीम कल रात से ही लगी हुई है.ट्रेवल एजेंसी संचालकों को शिक्षाकर्मियों को वाहन उपलब्ध न कराने के लिये पुलिस की ओर से मौखिक आदेश जारी किये गये हैं.वहीं रायपुर कलेक्टर ओ.पी.चौधरी ने रायपुर के धरना स्थल के आसपास 200 मीटर के दायरे में अपनी दंडाधिकारी शक्तियों का प्रयोग करते हुए आज दिन भर के लिये धारा 144 लगाने का एकपक्षीय आदेश पारित कर दिया है.

कलेक्टर ने अपने आदेश में पुलिस अधीक्षक रायपुर के प्रतिवेदन का हवाला दिया है,जिसमें ये कहा गया है कि धरना स्थल पर शिक्षाकर्मियों की रैली पहुंचने से लोक शांति भंग होने की संभावना है.इसी प्रतिवेदन को आधार बनाते हुए रायपुर कलेक्टर ने अपने आदेश में लिखा है कि धरना स्थल से 200 मीटर  के दायरे में किसी भी तरह की सभा,समारोह,प्रदर्शन,जुलुस इत्यादि पर रोक लगाई जाती है और इस पूरे इलाके को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया जाता है.कलेक्टर ने 1 दिसंबर को जारी किये गये अपने आदेश में लिखा है कि यह आदेश तत्काल लागू किया जाना आवश्यक है,इसलिये परिस्थिति के कारण प्रभावितों को सम्यक समय में तामीली संभव नहीं होने के कारण यह आदेश एकपक्षीय रुप से पारित किया जाता है.