लंदन। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के भारत यात्रा स्थगित करने के चंद घंटे बाद ही ब्रिटेन ने भारत को कोरोना की लाल सूची में शामिल करते हुए सख्त यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है. भारत में गंभीर होती कोरोना की स्थिति को देखते हुए ब्रिटेन ने यह निर्णय लिया है.
ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने बताया कि भारत को ब्रिटेन की लाल सूची वाले देशों में शामिल किया गया है, जहां से यूके और आइरिश नागरिकों को छोड़कर अन्य सभी आने वालों पर पाबंदी रहेगी. इन्हें भी वापसी के बाद 10 दिनों तक सरकार द्वारा अनुमोदित क्वारेंटाइन होटल में अपने खर्च पर रहना होगा.
इसके पहले भारत और ब्रिटेन सरकार ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए जॉनसन भारत की अगले सप्ताह की प्रस्तावित यात्रा पर नहीं आ रहे हैं. सरकारों ने बताया कि जॉनसन और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में चर्चा करेंगे और इस साल के अंत तक व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात करने की योजना बनाएंगे.