राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी मामले में राजधानी के हमीदिया अस्पताल के हटाए गए अधीक्षक डॉक्टर आईडी चौरसिया से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है. चौरसिया से पूछताछ और चल रही जांच के बाद पुलिस इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है. मध्यप्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी का यह पहला मामला सामने आया था. मामले का खुलासा होने के बाद स्वास्थ्य विभाग सहित पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था.

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी

बता दें कि राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए इंजेक्शन भेजे गए थे. इन इंजेक्शन में से 863 रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी हो गई थी. चोरी के इस मामले एवं प्रारंभिक जांच में अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरडी चौरसिया की लापरवाही सामने आई थी. उन्हें रविवार को अधीक्षक पद से हटा दिया गया था.

Read More : 1180 किलोमीटर बिना रुके ड्राइव कर पहुंचाया ऑक्सीजन टैंकर, दी गई वीआईपी सुरक्षा

Read More : एमपी में मिले 12 हजार से अधिक नए संक्रमित मरीज, 24 घंटे में 79 लोग की मौत, देखिए जिलेवार आंकड़े