रायपुर. प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी ईदगाह मैदान पर हज़ारों की संख्या में भीड़ जुट गई. ये भीड़ कितनी है इसे लेकर प्रशासन और शिक्षाकर्मी अलग-अलग दावे कर रहे हैं. शिक्षाकर्मियो का कहना है कि भीड़ 20 से 25 हज़ार है. जबकि यहां की सुरक्षा व्यवस्था देखने वाले एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक भीड़ 5 से 7 हज़ार के बीच है.
लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने वहां मौजूद एक छत पर चढ़कर भीड़ के वीडियो बनाये. जिससे भीड़ का सही-सही अनुमान लगाया जा सके. हालांकि एक हिस्से के बीच में पेड़ आने से भीड़ का एक हिस्सा नहीं दिख रहा है.
तो आप देखिए भीड़ और अंदाज़ा लगाईये कितनी भीड़ जुटी शिक्षाकर्मियों की राजधानी में-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=vyN8F2JopJc[/embedyt]
वीडियो 1
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=POGA-k-8IDA[/embedyt]
वीडियो 2