नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने देश के नाम संबोधन में कहा कि कठिन से कठिन समय में भी हमें धैर्य नहीं खोना चाहिए. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हम सही निर्णय लें, सही दिशा में प्रयास करे तभी हम विजय हासिल कर सकते हैं. PM मोदी ने कहा कि इसी मंत्र को सामने रखकर आज देश दिन रात काम कर रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि आज की स्थिति में हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है. मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वो लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें. लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है. माइक्रो कन्टेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करना है.
आज की स्थिति में हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है।
मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वो लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें।
लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है।
और माइक्रो कन्टेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करना है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) April 20, 2021
PM मोदी ने कहा कि मैं देश के सभी डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, पैरा मेडिकल स्टाफ को धन्यवाद करता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने अपने को खोया है, मैं उनके परिजनों को प्रति संवेदना जताता हूं. चुनौती बड़ी है लेकिन हमें मिलकर अपने संकल्प और हौसले के साथ इसको पार करना है. पीएम मोदी ने देशवासियों से कहा है कि जो पीड़ा आपने सही है, जो आप सह रहे हैं, उसका मुझे अहसास है.
इसे भी पढ़ें- बाय-बाय Corona: अब इस देश में मास्क लगाने की अनिवार्यता खत्म, बेखौफ घूम रहे लोग, ये है वजह
सरकारी अस्पताल में फ्री में मिलती रहेगी वैक्सीन
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ देश लड़ाई लड़ रहा है. कोरोना की दूसरी लहर तूफान बनकर आई है. पहले की तरह ही सरकारी अस्पताल में फ्री में वैक्सीन मिलती रहेगी. सभी इसका लाभ उठा सकेंगे. सभी का प्रयास जीवन बचाने के लिए है. आर्थिक गतिविधिया औऱ आजीविका कम से कम प्रभावित हो, यही प्रयास है.
राज्य सरकार श्रमिकों का जीते भरोसा- PM मोदी
PM मोदी ने कहा कि 18 वर्ष के उम्र के लोगों को तेजी से वैक्सीन उपलब्ध होगी. श्रमिकों को भी वैक्सीन तेजी से दिया जाएगा. राज्य सरकार श्रमिकों का भरोशा जताए रखे. उनसे आग्रह करें कि जहां है वो वही रहें. उनका काम बंद नहीं होगा.
नहीं पड़ेगी लॉकडाउन लगाने की जरूरत
देशवासी जरूरतमंदों की मदद करें. युवा साथियों से अनुरोध है कि वो अपने क्षेत्र में छोटी-छोटी कमेटिया बनाएं. लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाए. जिससे सरकारों को कन्टेंटमेंट जोन, कर्फ्यू और लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं पडे़गी.
बाल मित्र बनाएं ऐसा माहौल
PM मोदी कहा कि बाल मित्र घर में ऐसा माहौल बनाएं कि बिना काम, बिना कारण घर के लोग बाहर नहीं निकले. आपकी जिद बहुत बड़ा काम कर सकती है. इसके लिए भी काम करें, डर का माहौल कम हो सके. अफवाह से बचे. देश को लॉकडाउन से बचाना है.
राज्य सरकार लॉकडाउन लगाने से बचे- PM मोदी
PM मोदी ने राज्यों से अनुरोध किया है लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में करें. राज्य सरकार लॉकडाउन लगाने से बचे. कोरोना का पालन करें. दवाई भी कड़ाई भी जरूरी है. इस मंत्र को भूलना नहीं है. जरूरी हो तभी बाहर निकले. कोरोना नियम को पालन करें.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें