नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. मंगलवार को 28 हजार 395 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं 19 हजार से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं, जबकि 277 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल क्वारंटीन में हैं. उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.

राज्य में कोरोना के कुल मामले 9 लाख 5 हजार 541 हो गई हैं. इनमें से 8 लाख 7 हजार 328 ठीक हो चुके हैं. 12 हजार 638 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में अब कोरोना के सक्रिय मामले 85 हजार 575 हो गई हैं.

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के चलते सरकार ने आज से ही एक सप्ताह का लॉकडाउन लगा दिया है. सोमवार रात 10 बजे से लागू बंदिशें अगले सोमवार सुबह पांच बजे तक चलेंगी. इस बीच आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छूट दी गई है. वहीं शादियों के लिए ई-पास जारी होंगे. इसका फैसला सोमवार सुबह उपराज्यपाल अनिल बैजल व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बैठक में लिया गया.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें