स्पोर्ट्स न्यूज। आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के 14वें सीजन का 13वा मैच चेन्नई में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में तीसरी जीत दर्ज की है. मुंबई को 6 विकेट से हरा दिया है.

मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. टीम ने 9 विकेट गंवाकर 137 रन बनाए. रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली टीम ने 5 गेंद पहले ही 4 विकेट खोकर 138 रन बना लिया. इस तरह दिल्ली ने मैच अपने नाम कर लिया. शिखर धवन ने 44 रन की पारी खेली.

इस जीत के साथ ही दिल्ली प्वाइंट टेबल में 6 अंक के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भी 6 अंक हैं. बेहतर रन रेट के आधार पर वह टॉप पर है. मुंबई इंडियंस की यह टूर्नामेंट में दूसरी हार है. वह प्वाइंट टेबल में 4 अंक के साथ चौथे स्थान पर है.

इसे भी पढ़ें: इस क्रिकेटर को ICC ने 8 साल के लिए किया बैन, मैच फिक्सिंग समेत ये आरोप…

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कैगिसो रबाडा, एनरिक नोर्तजे, ईशांत शर्मा, आवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरिवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम करेन, सैम बिलिंग्स और अनिरुद्ध जोशी है.

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मोहसिन खान, हार्दिक पंड्या, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, अनुकूल रॉय, ईशान किशन, क्विंटन डिकॉक, आदित्य तारे, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, जेम्स नीशाम, युद्धवीर चरक, मार्को जेनसन और अर्जुन तेंदुलकर है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें