राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले और संसाधनों की कमी की वजह से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। जिसके मद्देनजर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है।

बैठक शाम 4 बजे वर्चुअल होगी। कैबिनेट के सभी सदस्य वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़ेंगे। माना जा रहा है इस बैठक में कोरोना की रोकथाम के लिए कड़े फैसले हो सकते हैं।

आपको बता दें प्रदेश में बीते मंगलवार को 12727 संक्रमित मिले थे। वहीं 8937 स्वस्थ हुए थे। जबकि 77 की कोरोना से मौत हो गई थी। इन आंकड़ों के साथ ही प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़कर 4,33704 हो गया है। जिसमें 3,50720 स्वस्थ हुए। वहीं 4713 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। बीते मंगलवार तक प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 78271 थी।