बिलासपुर। कोरोना के बढ़ते दायरे में बिलासपुर कमिश्नर डॉ. संजय अलंग (आईएएस) शामिल हो गए हैं. कोरोना के आरम्भिक लक्षण के बाद कराई गई जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आज बिलासपुर अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आईएएस अलंग ने कोरोना वैक्सीन की दो डोज ले चुके हैं, इसके बाद वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि पिछले साल भी डॉ. संजय अलंग कोरोना पॉजिटिव हुए थे. हालांकि, उस समय उनमें कोरोना के कोई लक्षण नजर नहीं आए थे. लगातार हाथ धोने, सैनेटाइज करना, मास्क लगाकर रहने व सोशल डिस्टेंसिंग मैंटेन करने , जैसे कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के बाद उनके कोरोना पॉजिटिव आने से चिंता बढ़ गई है.
बता दें कि बिलासपुर में 20 अप्रैल को 1330 नए कोरोना संक्रमित मिले थे, जिन्हें मिलाकर कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 39099 तक पहुंच गई थी. एक्टिव केसेस की संख्या जिले में 9773 है. इसके अलावा एक ही दिन में 1025 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में गए हैं, जिन्हें मिलाकर होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की संख्या 24164 हो गई है. कुल मिलाकर जिले में 28958 मरीज कोरोना से मुक्त हो चुके हैं.