नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन का भुगतान राज्य सरकार द्वारा करने की घोषणा से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हर स्तर पर वाहवाही मिल रही है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इसे उदाहरण बताते हुए ‘दमड़ी चूस’ केंद्र सरकार के लिए शर्मनाक बताया.
दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता से किए गए वायदे के अनुसार 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन का भुगतान राज्य सरकार द्वारा करने का ऐलान किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अपने नागरिकों की जीवन रक्षा के लिए हम हर संभव कदम उठाएंगे. केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वह पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करे.
सीएम बघेल के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह देखकर अच्छा लग रहा है कि कांग्रेस शासित राज्य एक उदाहरण पेश कर दमड़ी चूस केंद्र सरकार को शर्मसार कर रही है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का मुफ्त में वैक्सीनेशन करेगी. लेकिन यह अनुचित है कि भारत सरकार राज्यों पर यह बोझ डाल रही है.
Delighted to see a @INCIndia state government setting an example that puts the penny-pinching central government to shame. @BhupeshBhagel's Government in Chhattisgarh will vaccinate all over 18 free. But it's still unfair that GOI is literally passing the buck to the States. https://t.co/NvWViDrfVo
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) April 21, 2021