राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। आक्सीजन की कमी से बड़ी संख्या में लोगों की मौतें हो रही हैं। वहीं इन सबके बीच अब कुछ अस्पतालों ने नए कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती लेने से इंकार कर दिया है। वजह है ऑक्सीजन का न होना या फिर कम होना।
वर्तमान में प्रदेश में 441 टन ऑक्सीजन की जरूरत है जबकि 385 टन ही ऑक्सीजन आपूर्ति हो रही है। प्रदेश में 10 दिन में 170 टन ऑक्सीजन की अतिरिक्त खपत बढ़ गई है।
आपको बता दें प्रदेश में 82 हजार से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं। जिसमें सामान्य बेड पर 4 हजार मरीज हैं, इससे 4 गुना से ज्यादा 19,172 मरीज ऑक्सीजन बेड पर हैं। वहीं 6,639 मरीजों की हालत गंभीर हैं, ये मरीज ICU में भर्ती हैं। वहीं होम आइसोलेशन में 72 प्रतिशथ मरीज हैं जिनकी संख्या 59,066 है।
ऑक्सीजन की इतनी हुई आपूर्ति
- 11 अप्रैल 213 टन
- 12 अप्रैल 251 टन
- 13 अप्रैल 262 टन
- 14 अप्रैल 300 टन
- 15 अप्रैल 305 टन
- 16 अप्रैल 335
- 17 अप्रैल 347 टन
- 18 अ्रपैल 374 टन
- 19 अप्रैल 375 टन
- 20 अप्रैल 382 टनroan