कुमार इन्दर,जबलपुर। कोरोना संक्रमण को लेकर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के पूर्व मंत्री ने सरकार की व्यवस्था को लेकर पर सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई को अपनी ही सरकार पर एतबार नहीं है। जिस सरकार में जो कभी मंत्री थे आज उसी सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं.
बीजेपी विधायक विश्नोई ने कोरोना को लेकर फिर से शिवराज सरकार पे सवाल खड़े कर दिए हैं. अजय विश्नोई ने सोशल मीडिया पर जनता के लिए एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में उन्होंने जनता से अपील की है कि वह सरकार पर निर्भर रहकर इस बीमारी से नहीं लड़ सकते हैं उन्हें खुद भी इस लड़ाई में भागीदारी देनी होगी. उन्होंने वीडियो में यह भी कहा है कि व्यवस्थाएं बिगड़ी हुई और सुधारने की कोशिश की जा रही है. तमाम कोशिशों के बावजूद हालत बद से बदतर हो रहे हैं. ऐसे में हम लोगों को खुद ही निर्भर होना होगा. यही वजह है कि अब सरकार पर निर्भर नहीं रहा जा सकता।
घर पर रहकर भी अपना इलाज कर सकते हैं
इसके साथ ही उन्होंने वीडियो में कहा है कि वर्तमान में कुछ लोग संक्रमित ना होते हुए भी अस्पतालों की ओर दौड़ रहे हैं. फिर चिकित्सकों को जबरदस्ती रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने के लिए सलाह दे रहे हैं. वह चाहे तो घर पर रहकर भी अपना इलाज कर सकते हैं. जिससे अस्पतालों में दवा भी कम होगा और लोग अपने घर के अंदर रहकर जल्द स्वस्थ भी हो सकते हैं.
सरकार पर जनता निर्भर नहीं होगी तो क्या पाकिस्तान में इलाज कराने के लिए जाएगी
विश्नोई के इस बयान पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा का कहना है कि अजय विश्नोई द्वारा जनता के लिए जारी किया गया यह वीडियो बेहद शर्मनाक है. उन्हें अपने इस वीडियो में कही गई बातों को खुलकर जाहिर करना चाहिए और जनता को सब कुछ खुल कर स्पष्ट बताना चाहिए कि वर्तमान में प्रदेश सरकार के चलते क्या हालात बने हुए हैं. कांग्रेस का कहना है कि, यदि सरकार पर जनता निर्भर नहीं होगी तो क्या पाकिस्तान में इलाज कराने के लिए जाएगी.