हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने प्रशासन सख्त हो गया है. कोरोना कर्फ्यू का नियम तोड़ने वालों को अब पूरी रात जेल में गुजारनी पड़ेगी. कलेक्टर मनीष सिंह ने कोरोना का चेन तोडऩे ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस को दिए हैं. पुलिस ने आज फिर से कार्रवाई शुरू कर दी है.
शहर में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया
बता दें शहर में कोरोना का संक्रमण रोकने जिला प्रशासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. कोरोना कफ्र्यू के बाद भी लोग जारी गाइडलाइन का उलंघन कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें अस्थाई जेल भेजे जाते थे.
यह सख्ती 30 अप्रैल तक जारी रहेगी
अस्थाई जेल में उन्हें दिनभर बंद रखा जाता था और शाम को छोड़ दिया जाता था. अब ऐसे लोगों को शाम को छोड़ा नहीं जाएगा. अब उन्हें एक दिन पूरी रात जेल में गुजारनी पड़ेगी. कलेक्टर ने बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस और मजिस्ट्रेट को सख्ती के साथ कारवाई करने कहा गया है. यह सख्ती 30 अप्रैल तक जारी रहेगी.