नई दिल्ली। आईपीएल सीजन-14 में बुधवार को दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया. जिसमें केकेआर को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा. आंद्रे रसेल ने 22 गेंदों पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 रन बनाकर आउट हो गए. जीत की उम्मीद जगी ही थी कि उनका दिल टूट गया. आउट होने के बाद रसेल ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों पर जाकर बैठ गए. जब रसेल ड्रेसिंग रूम जा रहे थे, तो उनके चहेरे पर निराशा के भाव साफ दिख रहे थे.

आंद्रे रसेल के आउट होने के बाद उनकी हालत देखर फैन्स का दिल का पिघल गया. सोशल मीडिया पर फैन्स रसेल की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, उससे बढ़कर है. एक अन्य प्रशंसक ने लिखा कि रसेल को इस हालत में देखकर हर कोई निश्चित रूप से दुखी होगा. वहीं एक फैन ने लिखा कि रसेल ने ऐसी शानदार पारी खेलने के बाद केकेआर को गर्व महसूस कराया.

https://twitter.com/iwastushar/status/1384921834282528777

https://twitter.com/urmilpatel30/status/1384917488316583942

इसे भी पढ़ें- IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स की लगातार तीसरी जीत, अब केकेआर को किया पस्त

शानदार बल्लेबाजी करते हुए आंद्रे रसेल ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. रसेल ने छक्के-चौकों की बरसात कर दी. रसेल ने 22 गेंदों पर 54 रन बनाए. अपनी पारी में 6 छक्के और 3 चौके लगाए. रसेल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे कि सैम कुरेन ने बोल्ड कर दिया. आउट होने के बाद रसेल काफी निराश थे. वो ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों पर जाकर बैठ गए और मैच देखने लगे. उन्होंने हेलमेट, पैड और दस्ताने तक नहीं उतारे.

बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 220 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज मैदान पर उतरे. केकेआर की पूरी टीम 19.2 ओवर में 202 रन पर ढेर हो गई. केकेआर की टीम को चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 18 रन से हरा दिया.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

  1. IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत पर लगेगा ब्रेक, या लगाएंगे जीत का ‘चौका’

  2. IPL 2021: पंजाब किंग्स की एक और हार, सनराइजर्स के जीत का खुला खाता