राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मेडिकल ऑक्सीजन का संकट झेल रहे मध्यप्रदेश के लिए ये खबर थोड़ी सी राहत भरी है। प्रदेश में वायुसेना के द्वारा आक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। वायुसेना के विमान ऑक्सीजन के टैंकर और सिलेंडर लेकर आएंगे। जानकारी के मुताबिक वायुसेना का विमान जामनगर से उड़ान भरेगा और ऑक्सीजन लेकर इंदौर पहुंचेगा।

आपको बता दें मध्यप्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ है। कई अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म हो चुका है वहीं कई अस्पतालों में खत्म होने की कगार पर पहुंच चुका है। बीती रात जबलपुर के एक अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से इलाज करा रहे 5 मरीजों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके से डॉक्टर सहित सभी स्टाफ भाग खड़ा हुआ। अस्पताल में हंगामे की खबर पर पहुंची पुलिस ने आखिरकार ऑक्सीजन का इंतजाम किया। इस घटना के बाद से शिवराज सरकार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गई है।